मधेपुरा में सौहार्दपूर्ण वातावरण मे अदा की गयी बकरीद की नमाज

भाईचारा समर्पण व इंसानियत का पैगाम देने वाला ईद उल जुहा बकरीद पर्व शनिवार को पूरे मधेपुरा जिले में काफी धूमधाम के साथ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया ।


मधेपुरा जिला मुख्यालय में जहाँ ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गई वहीँ सभी धर्म के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. मौके पर मधेपुरा के डीएम मो० सोहैल, एसडीओ संजय कुमार निराला, थानाध्यक्ष मनीष कुमार समेत कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

उधर जिले के अन्य प्रखंडों समेत पुरैनी प्रखंड के नरदह, औराय, सपरदह, बघवा दियारा, गणेशपुर दियारा पुरैनी आदि जगहों पर मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह एवं मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा किया.  मौके पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया गया था। 

वहीँ प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण मे बकरीद मनाये जाने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन एवं अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल को धन्यवाद देते हुए पूर्व कांग्रेस नेता  सैयद सउद आलम, जाप प्रत्याशी जयप्रकाश सिंहप्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रमुख सविता कुमारी, जाप अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र राम सहित सभी जनप्रतिनिधियो ने कहा कि पुरैनी प्रखंड क्षेत्र मे हमेशा सौहार्दपूर्ण वातावरण मे सभी त्योहार मनाया गया है और हम सब पुरैनी के इस मिथक को कभी टूटने न देंगे ।
मधेपुरा में सौहार्दपूर्ण वातावरण मे अदा की गयी बकरीद की नमाज मधेपुरा में सौहार्दपूर्ण वातावरण मे अदा की गयी बकरीद की नमाज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 02, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.