सुपौल। संदिग्ध
गतिविधि में शामिल रहने की आशंका पर सदर थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया
है। युवक पर आरोप है कि वह सोशल साइट फेसबुक पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट शेयर करता था।
सदर डीएसपी
विद्यासागर ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक की शिकायत मिल रही थी कि वह
फेसबुक पर पाकिस्तानी झंडा के साथ अपने तस्वीर वायरल कर पाकिस्तान समर्थित पोस्ट
करता था। बताया कि सदर थाना क्षे़त्र के वार्ड नंबर 27 स्थित उसके घर झखराही मुहल्ला से युवक को हिरासत में लिया
गया है।
पूछताछ में युवक ने
बताया कि फेसबुक पर उसके करीब 300 फ्रैंड है। जिनमें कई फ्रेंड साउदी अरब के हैं। उन्हें
नहीं मालूम की उसके फेसबुक पेज पर यह तस्वीर कैसे डाली गई है।
पुलिस मामले की
गहराई से छानबीन कर रही है।
(वि. सं.)
(वि. सं.)
फेसबुक पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने के आरोप में युवक लिया गया हिरासत में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2017
Rating:
