मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत
चित्ती पंचायत के चिकनोटवा गांव वार्ड नंबर 9 के निवासी 30 वर्षीय युवक महेंद्र राम की सांप काटने से मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि सब दिन की तरह महेंद्र राम घर में नीचे जमीन पर
चटाई बिछाकर सोते थे । वही सोमवार की रात सोए हुए थे सुबह 3:00 बजने ही वाले थे कि जहरीले सर्प ने पेट के बगल में डंक मार
दिया. महेंद्र राम चिल्ला उठे तब तक सर्प महेंद्र को डस कर निकल चुका था.
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मामले में अज्ञानता की वजह से परिजन व ग्रामीण महेंद्र
का झाड़ फूंक करवाने लगे. पर कुछ देर बाद स्वस्थ बिगड़ने लगा तो परिजन पीड़ित को सदर
अस्पताल सहरसा ले गए जहां डॉक्टरों ने
महेंद्र राम को मृत घोषित कर दिया।
सांप काटे युवक की झाड़-फूंक के चक्कर में हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2017
Rating: