मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के श्री दुर्गा मध्य विद्यालय के
प्रांगण में ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने हेतु राजद कार्यकर्ताओं ने
सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष नवीन यादव की अध्यक्षता में बैठक किया गया ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के पूर्व आपदा मंत्री सह मधेपुरा
राजद के वर्तमान विधायक प्रोफेसर चंदशेखर
एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जिला प्रभारी अशोक कुमार सिंह मौजूद थे
। बैठक को संबोधित करते हुए घैलाढ़ के कार्यकारणी अध्यक्ष ललन कुमार व दीप नारायण
यादव व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग के नेता और गरीबों के मसीहा लालू यादव
ने हम गरीबों को मुंह में आवाज देने का काम किया है. जिस दिन भाजपा ने नीतीश को
अलग किया था तब नीतीश कुमार लालू यादव के पास आकर महागठबंधन के बल पर लोगों का वोट
लेकर मुख्यमंत्री बने और फिर आज कुर्सी पर बने रहने के लिए भाजपा के साथ चले गए. उन्हें
एहसास हो गया कि आने वाले दिन तेजस्वी
यादव उन्हें धक्का देकर कुर्सी से उतार देंगे ।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मंत्री सह राजद जिला प्रभारी
अशोक कुमार सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 27 अगस्त को देश बचाओ भाजपा भगाओ इस रैली को सफल बनाने हेतु
आप लोगों का सहयोग आवश्यक है ।
बिहार सरकार के पूर्व आपदा मंत्री प्रोफ़ेसर चंदशेखर यादव ने कहा कि नीतीश
कुमार विश्वास घात कर बीजेपी की गोद में बैठ गए और गलत साजिश कर मुख्यमंत्री बन गए.
इसीलिए 27
अगस्त को पटना भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली को सफल बनाएं. हम राजद महागठबंधन के साथ विश्वासघात करने वाले
नीतीश कुमार वह बीजेपी सुशील मोदी एवम् नरेंद्र मोदी इस रैली के माध्यम से मुंह
तोड़ जवाब देंगे.
मौके पर राजद के नेता प्रोफेसर योगेंद्र तूफानी, प्रोफेसर अमरेंद्र यादव, मनोहर यादव, दीपेंद्र यादव, सुरेश यादव ,संजीव मेहता, अनिल यादव पैक्स अध्यक्ष, सरपंच पति बद्री यादव, देव नारायण यादव, मिथिलेश यादव आदि राजद के कई कार्यकर्ता एवं इसके आलावे कई
ग्रामीण मौजूद थे.
‘नीतीश कुमार विश्वासघात और साजिश कर फिर मुख्यमंत्री बन गए’: पूर्व आपदा मंत्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2017
Rating:
