सांसद कार्यालय मधेपुरा में आगे की रणनीति और संगठन मजबूत करने के उद्येश्य से
जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला
अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टु ने किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कॉलेज, विश्वविद्यालय एवम निजी संस्थानों हो रही छात्रों के साथ
हिटलरशाही व् मनमानी तरीके से फ़ीस के नाम पर अवैध उगाही किया जाता है जिसके लिए जन
अधिकार छात्र परिषद लड़ाई लड़ने की ठान चुकी है। इस लड़ाई को लड़ने के लिए छात्रों से
जनसंपर्क किया जाएगा और उन्ही के हित के लिए अनवरत लड़ाई लड़ती रहेगी। वि वि अध्यक्ष
अमन कुमार रितेश और प्रदेश महासचिव दीपक यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए
विभिन्न छात्रवास में छात्रों से जनसंपर्क किया जाएगा और संगठन में जोड़ने का काम
करेंगे। जिससे संगठन को मजबूत हो सके। उक्त बैठक सबों ने अपनी राय दी।
राय देने वालों में सांसद कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान, उपसचिव शैलेन्द्र कुमार, वि.वि. उपाध्यक्ष रवि कुमार, जिला प्रवक्ता रोशन जी, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, नगर अध्यक्ष विवेक यादव, पतरघट प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश कुमार, शंकरपुर अध्यक्ष प्रवीण, पुरैनी अध्यक्ष राहुल कुमार, साहेब सिंह यादव, पिन्टु यादव किंग, अमित, रौशन, निगम, सुनील, राजा, नीतीश, अमित, जफर आलम, मो इरफ़ान, विकाश, संजीत कुमार आर्य, राजेश, पुरुषोत्तम, कुंदन कृष्ण एवम दर्जनों कार्यकर्ताओ ने अपनी अपनी विचार
व्यक्त किया ।
कॉलेजों तथा निजी स्कूलों में मनमानी फीस उगाही के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद्
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 28, 2017
Rating: