

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता को माया विद्या निकेतन के नीरज कुमार ने अपने नाम
किया । लगातार पांच राउंड में नीरज ने पांचो राउंड अपने
नाम किए।

समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ अभिभावक रामनाथ चौधरी, पूर्व उप प्रमुख सह गौरीपुर मुखिया प्रतिनिधि राजेश रंजन
उर्फ पप्पू झा, ग्रीन
फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार,
सहरसा चेस क्लब के निर्णायक
ओम प्रकाश जी एवं अन्य खेलप्रेमी मौजूद
रहे। कार्यक्रम की सफलता तथा इस प्रकार के आयोजन के लिए सभी अतिथियों ने ट्राई द
राइजिंग यूथ को विशेष बधाई दी, साथ ही आगे भी इस प्रकार के आयोजन हेतु प्रोत्साहन दिया।
टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका
में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेंद्र नाथ जी मौजूद रहे. साथ ही आयोजन को सफल
बनाने में कुणाल अमन परमानंद रंजीत गुंजन तथा ट्राइ के अन्य सदस्यों का विशेष
योगदान रहा। सोशल मीडिया तथा फॉर्म स्पांसर के रूप में वेलकम गिफ्ट हाउस का महत्वपूर्ण
योगदान रहा.
टूर्नामेंट में टोटल 5 राउंड हुआ, जिसमें हर राउंड का एक पॉइंट मिलता है। तथा ड्रा खेलने पर
आधा पॉइंट मिलता है। इसके अलावे दस
खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. सबसे प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी का
पुरस्कार सोनम को तथा सबसे युवा खिलाड़ी का पुरस्कार हर्षराज को दिया गया।
पहले सिंहेश्वर चेस चैंपियनशिप का समापन: माया विद्या निकेतन के नीरज बने चैम्पियन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 27, 2017
Rating:
