बाढ़ में असमय मौत के शिकार लोगों के आत्मा की शान्ति के लिए किया शान्ति हवन

पिछले दिनों कोसी क्षेत्र में आई बाढ़ के दौरान असमय मृत्यु के शिकार लोगों की आत्माओं को शान्ति पहुंचाने के उद्येश्य से भाजपा महिला मोर्चा मधेपुरा की जिलाध्यक्षा मीनाक्षी बरनवाल समेत जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों ने बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में शान्ति हवन किया.


इसके साथ ही बाबा सिंहेश्वर नाथ का अभिषेक पूजन भी किया गया. उपस्थित लोगों ने मृतक के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

मंदिर प्रांगण में हवन पूजन में शामिल सदस्यों में महिला मोर्चा की जिला प्रवक्ता तन्द्रा शरण, उपाध्यक्ष रेखा गांगुली, उर्मिला अग्रवाल, मंत्री नंदिनी बरनवाल, कुमारी साबरमती, रंजू कुमारी, नगर अध्यक्षा ज्योति सिंह, नगर महामंत्री रीता राय, मंत्री अर्पण कुमारी, रीता देवी तथा अर्चना कुमारी भी शामिल थीं.

सिंहेश्वर मंदिर के पुजारी कन्हैया ठाकुर ने इस शान्ति हवन व पूजन की सारी तैयारी की तथा इसे विधि पूर्वक संपन्न करवाया.
बाढ़ में असमय मौत के शिकार लोगों के आत्मा की शान्ति के लिए किया शान्ति हवन बाढ़ में असमय मौत के शिकार लोगों के आत्मा की शान्ति के लिए किया शान्ति हवन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.