मधेपुरा जिले जिले
के सिंहेश्वर मंदिर के पास धन्यवाद चौक पर मारपीट कर पचास हजार रुपये छीनने का
आवेदन सिहेंश्वर थाना में दिया गया ।
आवेदक मिथिलेश कुमार ने बताया कि शाम को साढ़े 7
बजे शिव टेलिफोन बूथ
पर चचेरे भाई के इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में विचार विमर्श कर रहे थे । उसी
समय मुकेश मंडल तीन लडको के साथ पहुच कर मारपीट करने लगा । इस दौरान उसने इलाज के
लिए ले जा रहे 50 हजार
रुपये भी निकाल लिया ।
जबकि आवेदन पर पर
तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे अ.नि. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला बच्चों के
द्वारा आपसी मारपीट की घटना से जुड़ा है, जिसे बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया । प्रभारी थानाध्यक्ष
शंभू कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी ।
₹ 50 हजार छीनने का मामला: बच्चों के झगड़े को बताया बढ़ा-चढ़ा कर !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2017
Rating: