शुक्रवार को पूर्व
मुख्यमंत्री बिहार सरकर एवं मंडल मसीहा बीo पी मंडल की 99 जयंती समारोह 2017 के अवसर पर जयंती उनके पैतृक गांव में राजकीय समारोह के रूप
में मनाई जाएगी.
इस अवसर पर कई कार्यक्रम
का होना तय है जिनमें सुबह 6:00 बजे ग्राम मुरहो तथा मधेपुरा शहर में स्कूली बच्चों द्वारा
प्रभात फेरी, 9:00 बजे
बी o
पी o मंडल चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण, 10:00 बजे ग्राम मुरहो में बी० पी० मंडल के समाधि पर माल्यार्पण, 10:15 से सर्वधर्म प्रार्थना, 10:30 बजे
आगत अतिथियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पण, 10:40
बजे बी० पी० मंडल के
जन्म स्थल ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा.
इसके अलावे इस मौके
पर दिल्ली में भी विमर्श सभा का आयोजन किया जाना है.
मधेपुरा में बीo पी मंडल जयन्ती समारोह 2017 पर हो रहे हैं कई कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2017
Rating: