16 अगस्त 2017
मंडल विश्वविद्यालय: बी. एड. का फाइनल रिज़ल्ट जारी
बीएनएमयू,
मधेपुरा में बी. एड. सत्र 2017-19 में नामांकन हेतु प्रथम मेधा सूची बुधवार की शाम जारी की
गयी। रिजल्ट psmadhepura.org पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मालूम हो कि
बीएनएमयू के 17 कालेजों में कुल 1650 विद्यार्थियों का नामांकन होना है। नामांकन की अंतिम
तिथि 26 अगस्त निर्धारित की गयी है। नामांकन के वक्त सभी
प्रमाण-पत्रों का मूल प्रणाम-पत्रों से मिलान किया जाएगा। प्रति कुलपति डॉ फारुख
अली द्वारा रिज़ल्ट जारी किया गया ।
इस अवसर पर
डीएसडब्लयू डॉ. अनिल कांत मिश्र, पार्वती साइंस कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सिंहा,
श्रीमती प्रज्ञा प्रसाद एवं पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित
थे।