मधेपुरा
जिले के सिंहेश्वर में बीती रात चोरों ने सिहेंश्वर के सेवा निवृत्त कंपाउंडर के
घर नगदी समेत दो लाख रुपये का सामान चुरा लिया ।
जानकारी
के अनुसार सिहेंश्वर के वार्ड नंबर 04 के शांति नगर के सेवानिवृत कंपाउंडर हरिनंदन
प्रसाद के यहां घर में घुस कर चोरों ने घर में रखे टीवी, पत्नी और पुत्रवधु के जेवर (करीब 70 से 80 हजार रूपये के), शिक्षक पुत्र का
पर्स जिसमें 4 हजार रुपए थे, नगद
9 हजार और सैमसंग मोबाइल (कीमत 30 हजार रूपये) के आसपास गायब कर दिए ।
पीडित
ने इस आशय का एक आवेदन थाना में दिया । वहीँ थानाध्यक्ष इं. संजय कुमार ने बताया
छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
मधेपुरा: रिटायर्ड कंपाउंडर के घर चोरों ने ₹ 2 लाख के सामान पर किया हाथ साफ़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2017
Rating:

