टावर खराब रहने से बीएसएनएल नेटवर्क की स्थिति दयनीय, उपभोक्ता परेशान

मधेपुरा जिले के शंकरपुर बाजार में बीएसएनएल का टावर बराबर खराब रहने और नेटवर्क नहीं रहने की शिकायत वहां के लोगों ने चीफ जेनरल प्रबंधक से किया है।


इस बावत रत्नेश कुमार, किशोर यादव, संजय कुमार, अनिल कुमार, पप्पू ओम, राजकुमार साह, पंकज कुमार, अवधेश कुमार, वरुण कुमार दास, बिरेन्द्र विमल, संतोष कुमार, सत्येन्द्र ऋषिदेव, ब्रजेश कुमार, अमित यादव, प्रदीप कुमार, ललन कुमार, सरोज ठाकुर, निलेश कुमार, रूपेश कुमार सहित कई बीएसएनएल उपभोक्ताओ ने बताया कि शंकरपुर का टावर विगत कई माह से खराब है। जिसके कारण मोबाइल नेटवर्क की स्थिति काफी दयनीय है और बार बार कॉल ड्रॉप होता है। बताया कि इसी तरह पिछले वर्ष भी लगातार कई माह तक खराब था, जिसके कारण व्यापार एवं सरकारी काम काज मे काफी प्रतिकूल असर पडा।  उपभोक्ताओ ने मोबाइल नेटवर्क सेवा तुरंत बहाल करने की मांग की है।
टावर खराब रहने से बीएसएनएल नेटवर्क की स्थिति दयनीय, उपभोक्ता परेशान टावर खराब रहने से बीएसएनएल नेटवर्क की स्थिति दयनीय, उपभोक्ता परेशान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 03, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.