भू. ना.
मंडल विश्वविद्यालय के कई अँगीभूत कॉलेज इन दिनों शिक्षकों की कमी की समस्या से
जूझ रहे थे । लेकिन अब इससे थोड़ी निजात मिलेगी ।
बिहार
लोक सेवा आयोग से अनुशंसित अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विषय मॆं कुल 25 व्यख्याता
की नियुक्ति विभिन्न कालेजों मॆं किये जाने की अधिसूचना आज कुलपति के आदेशानुसार
कुल सचिव द्वारा की जा चुकी है ।
जारी
अधिसूचना के अनुसार अर्थशास्त्र विषय मॆं नियुक्तियां इस प्रकार हुई है :--
वि. वि.
स्नातकोत्तर विभाग मॆं अनिल कुमार, टी. पी. कॉलेज
में दीपक कुमार राणा और विजया कुमारी, के. पी. कॉलेज
मॆं सुशांत कुमार सिंह और रश्मि पाण्डेय, एच एस कॉलेज, उदाकिशुनगंज मॆं अजय कुमार, आर जे एम कॉलेज मॆं
प्रीती गुप्ता, एम एच एम कॉलेज सोनबरसा मॆं ओंकार नाथ मिश्र, एच पी एस कॉलेज निर्मली मॆं सूमिता आनंद, बी एस एस कॉलेज सुपौल मॆं सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, फारबीसगंज कॉलेज मॆं सुमन सागर,
एम एल आर्या कॉलेज कस्बा मॆं डॉली कुमारी, पूर्णिया कॉलेज
मॆं संजय कुमार दास, सुनील कुमार और संगीता कुमारी, जी एल एम कॉलेज बनमनखी मॆं रमीज अहमद, डी एस कॉलेज कटिहार मॆं अभिषेक आनंद, एम जे एम कॉलेज कटिहार मॆं पूर्णिमा कुमारी और आर डी एस कॉलेज
साल्मारी मॆं हीरा लाल कॊ नियुक्त करते हुए योगदान करने का आदेश दिया गया है ।
आयोग से अनुशंसित 25 प्राध्यापक हुए नियुक्त, कई कालेजों मॆं थी शिक्षकों की कमी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2017
Rating: