राइस मिल पर छापेमारी, मिले 300 बोरा चावल कालाबाजारी के होने की आशंका

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के पथरहा बनचोलहा मुख्य मार्ग में सत्यम शिवम राइस मिल में मिले 300 बोरा चावल जांच के घेरे में है.


मिली जानकारी के अनुसार उक्त राईस मिल लगभग 2 वर्षों से तैयार है लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हो पाया है. लेकिन उस राइस मिल में कालाबाजारी का काम चलने की आशंका की गुप्त सूचना पर अंचलाधिकारी सतीश कुमार तथा बी सी ओ  रितेश रंजन घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किया तो पुराना अरवा चावल 300 बोरा पाया गया । वहां अवशेष चावल को भर रहे मजदूर को पूछे जाने पर बताया कि ख़रीद के लाते है और बाहर बेचते हैं.

अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने पुराना अरवा चावल रहने के कारण एम ओ  को फोन पर सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया गया ताकि उसका सही जांच किया जाए । MO कुमार आशीष ने पूछे जाने पर बताया कि हम पूरा डीलर का स्टॉक जाँच कर लिए है अब इसकी जाँच होगी कि कहाँ से लाया गया ?
राइस मिल पर छापेमारी, मिले 300 बोरा चावल कालाबाजारी के होने की आशंका राइस मिल पर छापेमारी, मिले 300 बोरा चावल कालाबाजारी के होने की आशंका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 14, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.