भूपेन्द्र
नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति और प्रति कुलपति ने बुधवार कॊ बी एड प्रवेश परीक्षा का
रिज़ल्ट जारी कर दिया ।
कुल सत्रह बी एड कालेजों में एक हजार सात सौ छात्र छात्राओं का नामांकन हेतु ली गयी परीक्षा के
सत्रह दिनों के बाद यह रिज़ल्ट प्रकाशित किया गया है ।
रिज़ल्ट
जारी करते हुए कुलपति ने बताया कि इस परीक्षा में कुल दस हजार आठ सौ सत्ताईस
परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग्य आजमाया था । इसमें समान्य वर्ग के 2422, ई बीसी 3081, बीसी 3894, बीसी एम 151, एस सी 1088, एस टी 175, दिव्याँग 16 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा
दी जबकि त्रुटियों के कारण 119 ओ एम आर खारिज किये गये हैं । उन्होने बताया कि
सर्वाधिक अंक क्रमांक 12323 कॊ 86 मिला जबकि क्रमांक 12238 और 33074 कॊ 83 अंक
मिले हैं । इसके अतिरिक्त नौ कॊ 82, 10 कॊ 81, नौ कॊ 80, सात कॊ 79, बारह कॊ 78, चौबीस कॊ 77, चौतीस कॊ 76 तथा अड़तीस कॊ 75 अंक मिले हैं ।
रिज़ल्ट
जारी करते हुए कुलपति और प्रति कुलपति ने इस परीक्षा के आयोजन में शामिल सभी लोगों
कॊ धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्णतया स्वच्छ परीक्षा हमारी बड़ी उपलब्धि है ।
मंडल वि. वि. के कुलपति ने जारी किया बी. एड. प्रवेश परीक्षा का रिज़ल्ट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2017
Rating: