मंडल वि. वि. के कुलपति ने जारी किया बी. एड. प्रवेश परीक्षा का रिज़ल्ट

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति और प्रति कुलपति ने बुधवार कॊ बी एड प्रवेश परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया ।


कुल सत्रह बी एड कालेजों में एक हजार सात सौ छात्र  छात्राओं का नामांकन हेतु ली गयी परीक्षा के सत्रह दिनों के बाद यह रिज़ल्ट प्रकाशित किया गया है ।

रिज़ल्ट जारी करते हुए कुलपति ने बताया कि इस परीक्षा में कुल दस हजार आठ सौ सत्ताईस परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग्य आजमाया था । इसमें समान्य वर्ग के 2422, ई बीसी 3081, बीसी 3894, बीसी एम 151, एस सी 1088, एस टी 175, दिव्याँग 16 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जबकि त्रुटियों के कारण 119 ओ एम आर खारिज किये गये हैं । उन्होने बताया कि सर्वाधिक अंक क्रमांक 12323 कॊ 86 मिला जबकि क्रमांक 12238 और 33074 कॊ 83 अंक मिले हैं । इसके अतिरिक्त नौ कॊ 82, 10 कॊ 81, नौ कॊ 80, सात कॊ 79, बारह कॊ 78, चौबीस कॊ 77, चौतीस कॊ 76 तथा अड़तीस कॊ 75 अंक मिले हैं ।

रिज़ल्ट जारी करते हुए कुलपति और प्रति कुलपति ने इस परीक्षा के आयोजन में शामिल सभी लोगों कॊ धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्णतया स्वच्छ परीक्षा हमारी बड़ी उपलब्धि है ।
मंडल वि. वि. के कुलपति ने जारी किया बी. एड. प्रवेश परीक्षा का रिज़ल्ट मंडल वि. वि. के कुलपति ने जारी किया बी. एड. प्रवेश परीक्षा का रिज़ल्ट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 19, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.