मधेपुरा: बाइक असंतुलित होने से गिर कर मोटरसायकिल सवार की मौत


मधेपुरा जिले के कुमारखंड थानान्तर्गत रामगंज वार्ड नंबर 2 में मोटर साइकिल असंतुलित होकर गिरने से बाइक चालक की मौत हो गई और उस पर सवार व्यक्ति घायल हो गया ।


जानकारी के अनुसार कुमारखंड निवासी देवानंद सिंह अपने साले के साथ टिकुलिया जा रहा था । भतनी - टिकुलिया पथ पर रामगंज गांव के पास बाइक असंतुलित होने के कारण वे लोग बाइक सहित गिर गये। जिससे दोनो बाइक सवार घायल हो गए । जिसे लोगों ने उठा कर पीएचसी कुमारखंड लाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और देवानंद सिंह (27 वर्ष) को नही बचाया जा सका ।

मोटर साइकिल पर सवार नरपतगंज निवासी चालक का साला बंधु कुमार का इलाज पीएचसी में चल रहा है । मौके पर कुमारखंड थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने पीएचसी पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। वहीं घटना स्थल पर मौजूद बाइक हीरो ग्लैमर बीआर 38 के 6829 को जब्त कर थाना लाया गया ।
मधेपुरा: बाइक असंतुलित होने से गिर कर मोटरसायकिल सवार की मौत मधेपुरा: बाइक असंतुलित होने से गिर कर मोटरसायकिल सवार की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.