मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में दो लीटर देशी शराब के साथ
एक अधेड़ को पुलिस ने पकड़ लिया। सिविल ड्रेस में बिहारीगंज रेलवे ट्रैक पर बैठे
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने उक्त व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा ।
तलाशी के बाद उसके अंदरूनी कपड़े से महुआ शराब का दो पाउच
बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति शिवजी महतो ने बताया कि उसका घर किशुनगंज प्रखंड के
खोरागंज है, वह देशी शराब पूजा में चढ़ाने वास्ते संथाली टोला से खरीदकर ले जा रहा था।
लगातार पुलिस दबिश के बावजूद आदिवासी समाज के लोग महुआ
शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस लगातार छापेमारी व दबिश बनाए रखती
है, बावजूद इसके
आदिवासी समाज के लोग उक्त धंधे से अपने आप को अलग नहीं कर पा रहे हैं। कई बार ऐसा
भी देखा गया कि पुलिस दल पर समूह बनाकर
हमला भी किया गया, ताकि वे अपना धंधा जारी
रख सके।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
सिविल ड्रेस में थानेदार ने खदेड़ कर शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 14, 2017
Rating:
