मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा झरकाहा पंचायत के गाढ़ा रामपुर वार्ड नं 16 से अज्ञात चोर ने दो मोटसाइकिल एक साथ चोरी कर ली।
घटना गाढ़ा निवासी पूर्व सरपंच मॉमून रसीद उफं जवाहर खां के घर से घटित हुई । बताया गया कि एक गाड़ी हीरो का ग्लैमर और दूसरा बजाज का पल्सर है जिसका नंबर बी आर 43 जी 7703 और दूसरे गाडी पल्सर का नंबर बी आर 01 बी एच 9426 है।
इस बाबत थानाध्यक्ष सबोध यादव ने बताया कि मामला दर्ज़ कर बाइक चेकिंग शुरू कर दिया गया ।
मधेपुरा: एक ही घर से ग्लैमर और पल्सर दोनों मोटरसायकिल चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2017
Rating:
