मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में गुरुवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तहत चलंत लोक अदालत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें बैंक लोन संबंधित, दीवानी, दाखिल खारिज, बिजली बिल दुर्घटना एवं अन्य 139 विवादित मामलों का निष्पादन चलंत लोक अदालत के माध्यम से किया गया, जिसमें घैलाढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी, घैलाढ़ अंचलाधिकारी सतीश कुमार, सिंघेश्वर C O एवं गम्हरिया CO, न्यायिक सदस्य सतनारायण सिंह, अधिवक्ता पवन कुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चंद्र सिंह, A S I सरवन कुमार, SBI ब्रांच मैनेजर धर्मनाथ प्रसाद, PNB श्याम सुंदर यादव , PNB गणेश पासवान आदि प्रखंड के सभी कर्मी उपस्थित थे ।

मधेपुरा: चलंत लोक अदालत का एक दिवसीय शिविर आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2017
Rating:
