मधेपुरा: अंचलाधिकारी ने 44 महादलित परिवारों को दिलाई जमीन की दखल

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र में लगातार महादलितो को दखल दिलाने के लिए महादलित परिवारो का अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना आम बात है । लेकिन जब से सीओ के पद पर कृष्ण कुमार सिंह आये हैं तो लोगों को लगा अब गरीबो की सुनी जायेगी ।

और हुआ भी वही. लगातार अंचलकर्मी की कमी तथा जो हैं उनके असहयोग को झेलते हुए पटोरी पंचायत के रामपुर में वर्षो से दखल के लिए परेशान 44 महादलित परिवारो को 3 डिसमिल जमीन नाप कर परिवार वाइज चिंहित कर दिया गया ।

इस मामले में सीओ श्री सिंह ने बताया कि वहा महादलितो को 4 खेसरा मे जमीन दिया गया है । जिसमें खेसरा नंबर 990 में 7 महादलित परिवार है । 1  नसीब लाल ऋषिदेव 2 नेवल ऋषिदेव 3 राज किशोर ऋषिदेव 4 कैलाश ऋषिदेव 5 सातेन ऋषिदेव 6 भूलन ऋषिदेव 7 त्रिभुवन ऋषिदेव है । खेसरा नंबर 991 में दो घर पुर्व से बना था सहित 9 महादलित परिवारो को 14 ललित ऋषिदेव 13 दिलचंद ऋषिदेव 8 अनिल ऋषिदेव 9  जय कुमार ऋषिदेव 10 नेमानी ऋषिदेव 11 श्याम सुंदर ऋषिदेव 15 वद्री ऋषिदेव 16 परमेश्वरी ऋषिदेव  12 लालचंद ऋषिदेव का जमीन चिन्हित किया है । वही खेसरा नंबर 992 में 14 महादलितो को जिसमे 17 डोमी ऋषिदेव 18 घुरन ऋषिदेव 19 विरेन्द्र ऋषिदेव 20 सुलेन ऋषिदेव 21 विजय ऋषिदेव 22 उपेंद्र ऋषिदेव 23 घुरन ऋषिदेव पे  अशर्फी ऋषिदेव 24 अशोक ऋषिदेव 25 टुली ऋषिदेव 26 तुलो ऋषिदेव 27 फुलो ऋषिदेव 28 सेना ऋषिदेव 29 बहरू ऋषिदेव 30 वकील ऋषिदेव है । जबकी खेसरा नंबर 995 में 14 लोगो को 31 में घरमू ऋषिदेव 32 में माना ऋषिदेव 33 लक्ष्मण ऋषिदेव 34 राज कुमार ऋषिदेव   35 वौआ ऋषिदेव 36 भुपेंद्र ऋषिदेव 37 राभजी ऋषिदेव 38 अरविन्द ऋषिदेव 39 नागो ऋषिदेव 40 सियाराम ऋषिदेव 41 सुरेश ऋषिदेव 42 दिलचंद ऋषिदेव 43 कमल ऋषिदेव 44  कमल ऋषिदेव पे नागेश्वर ऋषिदेव 45 जेम्बो ऋषिदेव को जमीन दखल करा कर बसाने का काम किया । इस दखल दिहानी से महादलित मे खुशी देखी जा रही है । दखल दिलाने गये सीआई अभिमन्यु यादव अमीन मनोज कुमार,  राजस्व कर्मी सुदाम प्रसाद आदि मौजूद थे ।
मधेपुरा: अंचलाधिकारी ने 44 महादलित परिवारों को दिलाई जमीन की दखल मधेपुरा: अंचलाधिकारी ने 44 महादलित परिवारों को दिलाई जमीन की दखल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 25, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.