
उन्होंने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि संघ कल ही शिक्षा सचिव से वार्ता की और शिक्षा मंत्री की सहमति से 8 मई को ही हडताल समाप्त कर दिया है । साथ ही 9 मई को शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद कई बातों पर सहमति बनी । समान काम का समान वेतन में कोर्ट के आदेश का पालन किया जायेगा। सेवा शर्त का शीघ्र प्रकाशन होगा ।
अप्रशिक्षित को समयावधि में प्रशिक्षण अन्यथा विलम्ब होने पर ग्रेड पे के साथ भुगतान होगा । ग्रेड पे के लिये प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद दो वर्ष की बाध्यता समाप्त होगी । अनुकंपा का लाभ दिया जायेगा । भविष्य निधि का लाभ मिलेगा । हड़ताल अवधि का सामंजन होगा । युटीआई पेंशन का समाधान सरकारी स्तर से कराने का निर्णय लिया गया । सातवां वेतन का लाभ राज्य कर्मियों के साथ दिया जायेगा ।
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से वार्ता में अनवार करीम, शंभू यादव, वीपीन प्रसाद, नरेश कुमार शास्त्री, संजीव कामत, राजीव कुमार शामिल थे ।

हड़ताल समाप्ति के साथ शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षकों की कई बातों पर बनी सहमति
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 10, 2017
Rating:
