सिंहेश्वर मंदिर हुआ और खूबसूरत, भैरव, नंदी, हनुमान और बुद्ध की नई मूर्तियाँ स्थापित

बिहार का सबसे प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ का सिंहेश्वर मंदिर इन दिनों बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है.आज भी यहाँ कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं.

पिछले दिनों सिंहेश्वर मंदिर तथा अन्य धार्मिक स्थलों को लेकर हुए सेमिनार के बाद जहाँ मंदिर के विषय में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली वहीँ सिंहेश्वर मंदिर न्यास पर्षद के सचिव मधेपुरा के डीडीसी मिथिलेश कुमार ने मंदिर को और भी व्यवस्थित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
       आज भव्य पूजा अर्चना के बीच सिंहेश्वर मंदिर में एक साथ कई परिवर्तन हुए हैं. चार नई भव्य और आकर्षक मूतियों को स्थापित किया गया तो शिवलिंग को सुरक्षित और खूबसूरती बनाने के लिए इस पर चांदी का एक सुन्दर अर्घा भी स्थापित किया गया. नई मूर्तियों में भैरव, नंदी, हनुमान और बुद्ध की सुन्दर मूर्तियाँ मंदिर को और भी सुशोभित कर रही हैं.
    पूजा अर्चना में मिथिलेश कुमार के साथ मंदिर से सभी बड़े पुजारी तथा बड़ी संख्यां में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

सिंहेश्वर मंदिर हुआ और खूबसूरत, भैरव, नंदी, हनुमान और बुद्ध की नई मूर्तियाँ स्थापित सिंहेश्वर मंदिर हुआ और खूबसूरत, भैरव, नंदी, हनुमान और बुद्ध की नई मूर्तियाँ स्थापित  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 28, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.