भगवान् श्री राम के जन्मोत्सव पर रामनवमी के दिन प्रखंड मुख्यालय के अम्बेदकर मैदान और गणेशपुर स्थित अखाड़ा चौक से शोभायात्रा निकाली गयी ।
शोभायात्रा के दौरान भक्ति भावना से ओतप्रोत सभी जन जय श्री राम
और भारत माता की जय जयकार कर रहे थे । श्रीराम सेना के बैनर तले निकले शोभायात्रा की अगुवाई जहां अनुज पासवान के नेतृत्व मे लोजपा से आलमनगर प्रत्याशी रह चुके चंदन सिंह कर रहे थे वहीँ अखाड़ा चौक से निकले शोभायात्रा यात्रा मे स्थानीय युवक व जनप्रतिनिधि शामिल थे। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखी । थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व व निगरानी मे एएसआई जयनारायणराव, कामेश्वर प्रसाद, नरेश पासवान सहित सभी पुलिस बल तैनात थे । मौके पर आलोक राज, सरपंच उमेश सहनी, गौरव राय, पुष्परंजन कुमार, विलाश शर्मा, नारायण चौधरी, पवन झा, धर्मेन्द्र यादव, अनिल कुमार मेहता, मनोज सिंह, रमेश झा, रौशन कुशवाहा, विपिन शर्मा, आयूष केडिया, रोहित शर्मा, हीरा मंडल, रवि झा, सोनू झा, अनिल सिंह के अलावे सैकड़ो अन्य शामिल थे ।
जय श्री राम के जयकारे से गुंजायमान हुआ पुरैनी प्रखंड
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 05, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 05, 2017
Rating:
