अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में जीविका कार्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह सह संकल्प सभा आयोजित किया गया।
इस मौके पर जीविका दीदी के द्वारा शराब बंदी, शराब से निजात मिलने पर परिवार की व्यवस्था समेत तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
मौके पर जिला जीविका कार्यालय से आए समाज सेवी अमित कुमार ने कहा कि जीविका दीदी के ऊपर सरकार पूरा भरोसा करती है, इसलिए उसके ऊपर नई नई जिम्मेदारी देकर सरकार जीविका दीदी को आगे बढा रही है। प्रखंड ससाधन केन्द्र के साधन सेवी युगेश्वर नायक, ललन जी ने कहा कि पूरे विश्व मे महिला दिवस मनाया जाता है। नारी के साथ प्रताड़ना कम तो हुई है पर पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। समाज की कुरीतियों को बदलने का संकल्प हमें मिलकर लेना है। मद्यनिषेध महिलाओं की जागरूकता से सफल हो पाया। मौके पर प्रखंड समन्वयक साक्षरता हरिशंकर जी, केआरपी कल्पना कुमारी, जीविका बीपीएम रीतु कुमारी, अखिल कुमार, बादल कुमार, पवन कुमार, समेत अन्य मौजूद थे। मंच संचालन जीविका के सीसी सोनी कुमारी ने किया।
मौके पर जिला जीविका कार्यालय से आए समाज सेवी अमित कुमार ने कहा कि जीविका दीदी के ऊपर सरकार पूरा भरोसा करती है, इसलिए उसके ऊपर नई नई जिम्मेदारी देकर सरकार जीविका दीदी को आगे बढा रही है। प्रखंड ससाधन केन्द्र के साधन सेवी युगेश्वर नायक, ललन जी ने कहा कि पूरे विश्व मे महिला दिवस मनाया जाता है। नारी के साथ प्रताड़ना कम तो हुई है पर पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। समाज की कुरीतियों को बदलने का संकल्प हमें मिलकर लेना है। मद्यनिषेध महिलाओं की जागरूकता से सफल हो पाया। मौके पर प्रखंड समन्वयक साक्षरता हरिशंकर जी, केआरपी कल्पना कुमारी, जीविका बीपीएम रीतु कुमारी, अखिल कुमार, बादल कुमार, पवन कुमार, समेत अन्य मौजूद थे। मंच संचालन जीविका के सीसी सोनी कुमारी ने किया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जीविका कार्यालय में पुरस्कार समारोह सह संकल्प सभा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 08, 2017
Rating:
