
जिसमें वैभव राज ( सीजन ) ने 34 गेन्दो
पर 68 रन, रवि रंजन ने 40 रन, अमित कुमार ( बिट्टू) 32 रनो का योगदान दिया. जवाब
मे सहरसा की टीम 29 वें ओवर मे 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मधेपुरा के तरफ से इश्तियाक ने 2, मनीष (मुकेश) 2, राजेश कुमार राजा ( मुखिया जी) 2, रितेश सिंह 1, रोशन पटवे 1, महेश
ने 1 और विष्णु ने 1 विकेट लिया और मधेपुरा ने ये मैच 111 रनो से जीता.
इस मुकाबले मे मधेपुरा के कप्तान
राजेश कुमार राजा ( मुखिया जी) और सहरसा के कप्तान अंशु सिंह थे. मैन ऑफ दि मैच
वैभव राज को दिया गया. कल 29 मार्च को
सुबह 8 बजे से मधेपुरा का मुकाबला किशनगंज
से होगा. आज के मैच मे मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह रोहन, संयुक्त सचिव संजीव
कुमार बंटु तथा टीम मैनेजर अनिल गुप्ता मौजूद थे.
हेमन ट्राफी: अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में मधेपुरा ने सहरसा को हराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 28, 2017
Rating:
