
लक्ष्मी यानि धन के चक्कर में पापी इंसान सरस्वती के मंदिर में भी चोरी करने से गुरेज नहीं करते । मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के राम पट्टी के सरस्वती वाचनालय में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली ।
जानकारी के अनुसार रात में सिंहेश्वर पंचायत के राम पट्टी गांव के वार्ड नंबर 5 के सरस्वती मैया के मंदिर में कुंडी काटकर चोर मैया का चांदी का मुकुट, चांदी का हार, सोने का टिकली, भोग का बडा परात, दान पेटी का लगभग 5 हजार रुपये चंदा का, मंदिर में रखे इनवर्टर, बैटरी, एम्पलीफायर, युनिट, मैक 3 पीस, कोडलैस माईक 2 पीस, उठा कर ले गए । लगातार चोरी की घटना से लोग परेशान हैं ।
वहीँ लोगों का कहना है कि मेला के समय रात में बिजली की आपूर्ति ठीक ठाक रहने के कारण चोरी की वारदात नही हुई । वही मेला खत्म होते ही चोरी की घटना में ईजाफा हो गया । मौके पर मुखिया किशोरी प्रसाद सिंह, मंदिर का अध्यक्ष प्रमोद कुमार, लाल सिंह, चंदन सिंह, पप्पू झा, विनोद झा सहित कई लोग मौजूद थे ।
लक्ष्मी के चक्कर में चोरों ने सरस्वती के मंदिर में धावा बोला, लाखों की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 28, 2017
Rating:
