मधेपुरा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मनाया गया समर्पण दिवस

मधेपुरा जिला के बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय वाणिज्य समिति धर्मशाला के सभागार में भाजपा प्रखंड इकाई के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस एवं गरीब कल्याण वर्ष के रुप में मनाया गया।

           उक्त अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महादेव चौधरी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि वे समाज सेवा को अपना जीवन मान चुके थे, इसलिए सरकारी सेवा से त्याग पत्र देकर उन्होंने अपना जीवन समाज को समर्पित कर दिया। भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष विपीन कुमार ने कहा कि उनकी सोच थी कि जबतक समाज का हर वर्ग आगे नहीं बढ जाता तबतक समाज का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पाएगा। वे राष्ट्रीय स्यंवसेवक संघ से भी जुड़े रहे और प्रचारक के रूप में अपनी सेवा समाज को दिया।
    मौके पर श्याम दास,संजय सुमन, शालीग्राम सिंह, कुंदन सिंह, मनोज मंडल, मंटू यादव, संजय कुमार सुमन, विनय ठाकुर समेत तमाम पार्टी वर्कर व अन्य उपस्थिति थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मनाया गया समर्पण दिवस मधेपुरा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मनाया गया समर्पण दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 11, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.