
जाम कर रहे ग्रामीणों में महिलाओं की संख्यां अधिक थी और उनका कहना था कि भूमि विवाद के कारण आजाद टोला के कुछ दबंग जबरन जमीन पर कब्जा करने आये थे. ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो दबंग गांव के गोपाल मुखिया के पुत्र पंकज कुमार का जबरन अपहरण कर ले गये.
घटना के विरोध में सधुआ गांव के महिला, पुरूष और बच्चों ने कॉलेज चौक के पास जाम कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और यह सूचना देकर कि अपहृत युवक मिल गया है, जाम समाप्त करा दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि ममाला जमीन विवाद का है और गायब युवक वापस मिल गया है. घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
दबंगों के द्वारा अपहरण! मधेपुरा में कॉलेज चौक को किया जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 18, 2017
Rating:
