सिंहेश्वर मंदिर ट्रस्ट के नए कार्यालय का मधेपुरा डीडीसी ने किया भूमि पूजन

मधेपुरा के सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह डीडीसी मिथिलेश कुमार ने सिंहेश्वर ट्रस्ट कार्यालय में नये ट्रस्ट कार्यालय का भूमि पूजन करते हुए नींव रखी.

     जानकारी के अनुसार 37 लाख 30 हजार तीन सौ की लागत से दो तल के कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है । प्रबंधक उदय झा ने बताया कि निचे के ग्राउंड फ्लोर पर शौचालय युक्त 6 कमरा का निर्माण किया जायेगा । वहीँ  प्रथम  तल पर शौचालय युक्त दो कमरा के साथ साथ एक मिटिंग हाल बनेगा । मौके पर न्यास समिति के सदस्य सरोज सिंह, संजीव ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार झा, विजय कुमार भगत, ललन महतो, मनोज ठाकुर, बाल किशोर यादव, विनोद कुमार, अमरनाथ ठाकुर, सचेन यादव, श्रवण कुमार मौजूद थे ।
   वही रमानी टोला से पश्चिम कोशी पर आवागमन के लिए चचरी डाल कर बनाये गये पुल का उद्घाटन प्रमुख चंद्र कला देवी ने किया । सैकडों लोगों के आवागमन की परेशानी को देखते हुए गाव वालो की मदद से सुखासन के समिति माधव कुमार ने ग्रामीण शैलेश कुमार सज्जन, दिलीप कामत और संतोष कुमार ने बांस एकत्रित कर चचरी पुल बनाने मे सराहनीय योगदान दिया । मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, पंसस शंभू मंडल, मनोज सादा, लक्षमण ऋषिदेव, सहित सैकडों लोग मौजूद थे ।
सिंहेश्वर मंदिर ट्रस्ट के नए कार्यालय का मधेपुरा डीडीसी ने किया भूमि पूजन सिंहेश्वर मंदिर ट्रस्ट के नए कार्यालय का मधेपुरा डीडीसी ने किया भूमि पूजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 15, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.