मधेपुरा
में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी
की जयंती के शुभ अवसर पर बी. पी. मंडल चौक से भूपेंद्र चौक तक शोभा
यात्रा निकाली गई. 
   उसके बाद भूपेंद्र चौक पर स्वामी विवेकानंद जी
के चित्र पर सभी छात्र एवं शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित किया इस अवसर पर प्रदेश
उपाध्यक्ष डॉ लल्लन प्रसाद आद्री, नगर अध्यक्ष प्रोफ़ेसर दिलीप कुमार ने कहा कि
स्वामी विवेकानंद भारत ही नहीं पूरे देश युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत्र हैं. उनके
बताए मार्ग पर चलने का आज सभी के लिए संकल्प लिया है. इस मौके पर मौजूद नगर मंत्री
शशि यादव, नीतीश, अजीत कुमार, राजू कुमार, रंजन यादव, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
   उधर मधेपुरा में भाजपा नेता आभाष आनंद के कार्यालय
पर भाजपा नगर अध्यक्ष अंकेश गोप की अध्यक्षता में नेताओं ने स्वामी विवेकानंद जी
की जयंती मनाई और उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने
का संकल्प लिया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, महामंत्री सह प्रवक्ता दिलीप
सिंह समेत कई दर्जन नेता मौजूद थे.
विवेकाननद जयंती: एबीवीपी ने निकाली शोभा यात्रा, भाजपा नेताओं ने किया नमन  
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 12, 2017
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 12, 2017
 
        Rating: 

