बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमालपुर पटना के आह्वान पर शनिवार को प्रमंडल स्तर पर एक दिवसीय धरना का आयोजन शिक्षक श्री रंजीत प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया.
मंच संचालन शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रभात रंजन ने किया. प्रमंडल सचिव परमेश्वरी यादव एवं डॉ० अरुण कुमार ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि माननीय उच्चतम यायालय के आदेशानुसार "समान काम के बदले समान वेतन लागू करो, जल्द सेवा शर्त नियमावली लागू करो और सातवें वेतनमान का लाभ सभी नियोजित शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों को पुराने शिक्षकों के अनुसार हो" अन्यथा बिहार के सभी शिक्षक उग्र से उग्रतर आन्दोलन करने के लिए उतारू हैं और इसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी.
धरना में प्रमंडल के शिक्षक भारी संख्या में मौजूद थे. शिक्षक नेताओं में गोपाल बाबू, सुरेश बाबू, जिलाध्यक्ष सदाशिव झा, डॉ० बिन्देश्वर मंडल, कृष्ण कुमार, जिला सचिव गजेंद्र यादव, डॉ० अजय कुमार, दीपक कुमार, डॉ० अरुण कुमार वीरपुर, डॉ० सुरेंद्र यादव पूर्व जिला सचिव, डॉ० सुरेश भूषण, संयुक्त सचिव ब्रह्मदेव बाबू, मो० महफूज आलम, परमानन्द खां, डॉ० संतोष कुमार, रमेश सिंह, राणा सिंह, अनिल, नवीन, धीरेंद्र, संजीव, अनिल अध्यक्ष, उपेंद्र यादव अध्यक्ष, नीरज, सुशील अशोक भारती, संतोष बिंदु, मनोज मुकुल, आनंद भारती, पुष्पा, जीवनेश्वर मंडल समेत बड़ी संख्यां में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
(नि.सं.)
सहरसा: प्रमंडल स्तर पर शिक्षकों का एक दिवसीय धरना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 30, 2017
Rating:
