

युवक की पहचान सहरसा जिले के ही बसनही थानाक्षेत्र के पचलक सुथनिया गाँव के रंधीर कुमार यादव पिता रामजी यादव के रूप में हुई है. घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे मधेपुरा टाइम्स के संवाददाता को अगल-बगल के ग्रामीणों ने बताया कि किसी ने यह नहीं देखा कि किस वाहन से इस 37 वर्षीय युवक को ठोकर लगी है. किसी ने लाश देखकर हल्ला किया तो उन्हें जानकारी मिली.
लोगों का अंदाजा था कि कुहासे और तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन की वजह से दुर्घटना हुई है. दुर्घटना की जगह एक छोटी से पुलिया थी जहाँ सड़क और अधिक संकड़ी हो गई थी. मौके पर पुलिस भी पहुँच चुकी थी. युवक का सर बुरी तरह क्षत-विक्षत था और मोटरसायकिल (BR 43 E 6612) भी युवक के सटे गिरी हुई थी.
(रिपोर्ट: मो० राशिद)
सहरसा: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 30, 2017
Rating:
