मधेपुरा
जिले के सिंहेश्वर के राम जानकी ठाकुरबाडी में चल रहे तीसरे सिंहेश्वर बैडमिंटन
चैंपियनशिप के टॉप 16 में पहुंचने के लिए तीसरे और ऐलिमिनेटर राउंड के सभी मैच
समाप्त हो गए.
आज टॉप 16 में पहुंचने के लिए खिलाड़ियों ने अपनी
पूरी ताकत झोंक दी. आज के पहले मैच में प्रमोद प्रभाकर लंबी लंबी रैलियां और एक एक
अंक के लिये संघर्ष के बाद विराट राज मघेपुरा को 25-23, 19-21 और 21-18 से हराया. इस रोमांचक मैच का दर्शकों ने भरपूर
आनंद उठाया.
दूसरे मैच
में प्रत्युष गिरि ने सधे सेट में प्रिंस कुमार को 21-9 और 21-4 से, तीसरे मैच में
अजीत कुमार ने कन्हैया कुमार को भी सीधे सेट 21-16 और 21-15 से, चौथे मैच में कुमार
आयुष ने अपने से चौगुने उम्र के खिलाड़ी को कोर्ट में नचा कर रख दिया और सीधे सेट
में मिस्टर भगत को 21-11 और 21-15 से
हराया. पांचवें मैच में राजू तिवारी ने विवेक कुमार के अनुभवहीनता का फायदा उठाकर
संघर्ष पूर्ण मैच में 21-19 और 21-13 से और छठा और अंतिम मैच भी काफी संघर्ष पूर्ण
रहा और तीन सेट में चले मैच में अनुराग कौशल ने गुंजन कुमार को 21-14, 16-21 और 22-20 से हराया.
चैम्पियनशिप करा रहे प्रगति एडुकेयर सोसायटी के सचिव
पंकज कुमार गिरि ने बताया टॉप 16 का नॉक आउट राउंड 6 जनवरी 2017 से होगा, जिसका
उद्घाटन बीडीओ अजीत कुमार के द्वारा किया जायेगा. जबकि फाइनल मुकाबला 8 जनवरी को
खेला जाएगा. बैडमिन्टन प्रेमियों के मन में ये बात इस बार भी उभर रही है कि क्या
लगातार तीसरी बार नवोदय के अंकित आनंद चैम्पियनशिप पर कब्जा जमायेंगे या कोई उनकी
चुनौती को कोई जवाब दे पायेगा. आज निर्णायक की भूमिका पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी
संतोष गोस्वामी और ट्राय के सचिव गुंजन गोस्वामी ने तथा उद्घोषक की भूमिका ट्राय के
अध्यक्ष आलोक चटर्जी ने निभाई.
बैडमिंटन चैंपियनशिप: ऐलिमिनेटर राउंड समाप्त, नॉक आउट राउंड 6 जनवरी से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2017
Rating:
