पटना ने मुंगेर को पीट फाइनल में किया प्रवेश: चौके-छक्के पर थिरकती चियरगर्ल्स


 मधेपुरा। पुरैनी के डॉ. भीमराव अम्बेडकर मैदान पर चल रहे कैप्टन राय मेमोरियल अन्तरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में शनिवार को पटना ने मुंगेर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गया।

मैच की शुरूआत राष्ट्रगान गाकर किया गया। रायल एचपी गैस एजेंसी के संचालक उमेश सहनी व अफरोज आलम द्वारा टॉस उछाला गया। जिसमें मुंगेर टीम के कप्तान साकेत सोलंकी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी मुंगेर की टीम पटना के गेंदबाजी के सामने शुरूआती दौड़ से ही रक्षात्मक दिखी। पटना टीम के घातक गेंदबाजी के सामने मुंगेर की टीम ने 16 ओवर चार गेंद में सभी विकेट खोकर मात्र 59 रन ही बना सकी। जो टूर्नामेंट की अब तक की सबसे न्यूनतम स्कोर रहा। मुंगेर की ओर से बल्लेबाज विनीत ने सार्वधिक 22 रन बनाये।
पटना की ओर से गेंदबाज राकिब और रणबीर ने 4-4 ,सचिन व कप्तान आबिद ने  1-1 विकेट प्राप्त किया।
60 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी पटना की टीम ने 10 ओवर चार गेंद में ही विजय हासिल कर लिया। पटना की टीम ने केवल 3 विकेट खोये। पटना के बल्लेबाज सुभाष ने 30 और सचिन ने 21 रन बनाए।
मुंगेर की ओर से कुन्दन,  अविनाश व कुन्दन निषाद ने एक-एक विकेट लिए। इस प्रकार 7 विकेट से जीत दर्ज कर पटना टूर्नामेंट के फाईनल में अपनी जगह पक्की कर लिया।
पटना के बेहतरीन गेंदबाज राकिब ने शानदार प्रदर्शन करते अपने 4 आवर के स्पेल मे महज 6 रन देकर 4 विकेट चटकाये। जिन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। राकिब को  ग्राम पंचायत गणेशपुर के मुखिया मो वाजिद के  द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच के निर्णायक मुन्ना ठाकुर और डॉ. विनोद सहनी थे। वहीं मुख्य स्कोरर  रौशन कुशवाहा बोर्ड स्कोरिंग का कार्य भार प्रियंकेश कुमार तो उद्घोषक का कार्य मनीष कुमार मुन्ना, आर्यन रस्तोगी और सुनील पासवान निभा रहे थे।
वही टूर्नामेंट के सफल संचालन में प्रायोजक लीमागरीन शिड्स कम्पनी के अलावे आयोजन कमिटी के संयोजक आलोक राज , अध्यक्ष संजय सहनी, सचिव विलाश शर्मा,  मंच प्रभारी गौरव राय, जुबैर आलम, प्रवक्ता विनोद कांबली, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी,  निगरानी समिति के सदस्य दीपक पंसारी, विष्णु केडिया, धर्मेंद्र यादव,  मनीष कुमार मुन्ना, बसंत सुल्तानिया सहित सभी मीडियाकर्मी अहम भूमिका निभा रहे है । टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खगड़िया और पटना के बीच खेला जाएगा।
(Edited by: Ashok Yadav, Sub-Editor)
पटना ने मुंगेर को पीट फाइनल में किया प्रवेश: चौके-छक्के पर थिरकती चियरगर्ल्स पटना ने मुंगेर को पीट फाइनल में किया प्रवेश: चौके-छक्के पर थिरकती चियरगर्ल्स Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 24, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.