मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र
के कौड़िहार तरावे पंचायत के टेरहि गाँव में शनिवार के रात्रि बिजली करंट लगने से
बेचु यादव (50 वर्ष) की मौत हो गई और पिता
को बचाने गए पुत्र को भी करंट का झटका लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया.
घर में मौजूद लोगो के शोर मचाने पर पड़ोसियों
के मदद से दोनों को गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
डॉक्टर ने बताया कि पिता की मौत रास्ते
में ही हो गई और पुत्र को बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर किया गया, जहाँ घायल का
इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख शशि कुमार अस्पताल पहुँच कर शोकाकुल
परिवार को सांत्वना दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश ने
घटना की जानकारी ली और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल
मधेपुरा भेजा. गया पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजन को सौंप दिया गया.
बिजली के करंट से पिता की मौत, बचाने गया बेटा घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 18, 2016
Rating:
