मधेपुरा
में कल यानि 16 दिसंबर 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विस्तृत कार्यक्रम की
जानकारी मधेपुरा टाइम्स को प्राप्त हुई है. जो इस प्रकार है:
* सीएम
10:00 बजे सुबह सुपौल से मधेपुरा सीधे 10:30 बजे कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज
मधेपुरा सड़क मार्ग से पहुंचेंगे.
* 11:00
बजे सुबह वहां से चलकर वे 11:15 में मधेपुरा प्रखंड के सुखासन पंचायत के वार्ड नं. 7 पहुंचेंगे जहाँ
वे ‘खुले में शौच मुक्त पंचायत’ का ‘हर घर नल का जल, नाली-गली, हर घर बिजली’ योजना के तहत निरीक्षण करेंगे.
* 11:155
में वहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चलेंगे और 12:01 मिनट पर मधेपुरा बाय पास
रोड के समिधा ग्रुप कम्प्यूटर संस्थान पहुंचेंगे. जहाँ वे कौशल विकास केंद्र तथा
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
*
12:25 में सीएम समिधा ग्रुप से चलकर स्थानीय बी. एन. मंडल स्टेडियम पहुंचेंगे जहाँ
उनके द्वारा 12:30 अपराह्न चेतना सभा को संबोधित किया जाएगा.
*
02:00 बजे बी. एन. मंडल स्टेडियम से प्रस्थान कर वे 02:05 बजे जिला अतिथि गृह
आयेंगे. जिला अतिथि गृह से 04:25 बजे निकलकर मुख्यमंत्री 04:30 में झल्लू बाबू सभागार
पहुंचकर ‘डिस्ट्रिक्ट लेवल रिव्यू’ मीटिंग में
भाग लेंगे जिसके बाद 06:30 बजे यहाँ से निकलकर 06:35 में पुन: जिला अतिथि गृह
पहुँच कर रात्रि विश्राम करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 दिसंबर को
सुबह 10:00 बजे मधेपुरा से प्रस्थान कर सहरसा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री को Z प्लस
सुरक्षा प्राप्त है और उनका ब्लड ग्रुप B +ve है.
मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम: जानिए मुख्यमंत्री के मधेपुरा में विस्तृत कार्यक्रम को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 15, 2016
Rating:
