सुपौल।
हम जो भी करते हैं पूरी तैयारी के साथ करते हैं, कोई भी काम करने से पहले बारीकी से उसका अध्ययन और आकलन करते हैं, फिर कदम बढाते हैं। यह बातें सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने अभी कुछ देर पहले कही।
मुख्यमंत्री आज गुरूवार को सुपौल के गांधी मैदान में चेतना सभा को संबोधित कर रहे थे।
अपरोक्ष
रूप से केंद्र की सरकार पर प्रहार करते उन्होंने कहा कि वे चुनावी वादे नहीं करते हैं। जो वादे करते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं, औरों के जैसा चुनावी वादे पूरा ना कर पाने के बाद उसे चुनावी जुमला करार देने में वे विश्वास नहीं करते हैं।
इतना
ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में किस तरह कि स्मार्ट सिटी बनेगी, वे नहीं जानते, लेकिन 04 वर्षों के भीतर उनका सात निश्चय योजना पूरी कर ली जायेगी।
बुधवार
की रात सुपौल पहुंचे सीएम ने गुरूवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित महिला औद्योगिक संस्थान और जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का उदघाटन किया।
इसके
बाद सीएम सीधे सदर प्रखंड के बलहा पंचायत के वार्ड नंबर 05 में पहुंचे। जहां उन्होंने हर घर नल का जल,गली,नाली,हर घर बिजली आदि योजना का निरीक्षण किया।
इस
दौरान उसके साथ उर्जा व वाणिज्य कर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. अब्दुल गफूर,आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर, डीजी पीके ठाकुर, विकास आयुक्त शिशीर सिंहा, आईजी सहित कोसी प्रमंडल के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जो भी करते हैं पूरी तैयारी के साथ, जुमले में विश्वास नहीं: सुपौल में बोले नीतीश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 15, 2016
Rating:
