बिहार में एक भी पत्नी पति से पूछे बिना
वोट नहीं दे सकती है. वो पति से राय जरूर
लेगी कि किसे वोट देना है. जिन औरतों के पति बाहर सर्विस करते हैं उनसे भी पत्नी फोन से जरूर पूछेगी कि
किसे वोट देना है.
ऐसा कहना है मधेपुरा के सांसद और जन अधिकार पार्टी (लो.) के संयोजक राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव का.
मधेपुरा में पिछले दिनों भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परिसर में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों से मिलने के दौरान मधेपुरा सांसद ने वहां उपस्थित छात्रो को संबोधित करते कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्हें इस बार औरतों का वोट अधिक मिला है. सांसद आगे कहते हैं कि कितना बेवकूफ हैं नीतीश कुमार मुझे ये बात आज तक समझ में नहीं आई.
मधेपुरा में पिछले दिनों भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परिसर में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों से मिलने के दौरान मधेपुरा सांसद ने वहां उपस्थित छात्रो को संबोधित करते कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्हें इस बार औरतों का वोट अधिक मिला है. सांसद आगे कहते हैं कि कितना बेवकूफ हैं नीतीश कुमार मुझे ये बात आज तक समझ में नहीं आई.
हालांकि
वहां मौजूद एक छात्र ने जब कहा कि एक प्रतिशत औरतें बिना पति से पूछे वोट देती है
तो सांसद ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक प्रतिशत औरतें भी बिना पति से पूछे वोट
देती है. आप भी सुनें इस वीडियो में क्या कहा सांसद पप्पू यादव ने, यहाँ क्लिक करें
(नि.सं.)
‘एक भी पत्नी बिना पति से पूछे वोट नहीं देगी’: ऐसा मानना है सांसद पप्पू यादव का
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 07, 2016
Rating:

No comments: