मधेपुरा: जन अधिकार छात्र परिषद् के द्वारा कैंडल मार्च

मधेपुरा के सांसद सह संरक्षक जन अधिकार छात्र परिषद् राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के ससुर रिपुदमन सिंह का देहांत दिनांक 15 सितम्बर 2016 को हो गया था. रिपुदन सिंह सेना में भी नायक रहे तदोपरांत कुछ दिन पटना गुरुद्वारा के ग्रन्थी भी रहे. साथ ही दिनांक 18 सितम्बर 2016 को उरी सैनिक छावनी में 4 आतंकवादियो द्वारा किये गये हमले में भारत के 17 जाबांज़ शहीद हो गये, जिनकी याद में जन अधिकार छात्र परिषद् के द्वारा आज मधेपुरा जिला मुख्यालय में कैंडिल मार्च कॉलेज चौक से निकाला गया.
        कैंडल मार्च में कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने चलकर बस स्टैंड स्थित बी पी मंडल के प्रतिमा के पास पहुचकर दो मिनट का मौन रखकर रिपुदमन सिंहऔर 17 जाबांज शहीदों को नमन किया.
      इस मौके पर आशीष कुमार पप्पू, रौशन कुमार बिट्टू, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, अमित, अमित गुड्डू, विकाश, रौशन महानामा, आशीष राठौर, विवेक यादव, गौतम, रामप्रवेश, चन्दन, युवा रंजन, पिंटू, रेडियम खान, बादल, मनीष, पुष्परंजन, निकेश आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे.
मधेपुरा: जन अधिकार छात्र परिषद् के द्वारा कैंडल मार्च मधेपुरा: जन अधिकार छात्र परिषद् के द्वारा कैंडल मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 19, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.