स्व बी पी मंडल की जयंती के अवसर पर डीजेपीएस में निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता

मधेपुरा जिला मुख्यालय में अवस्थित जिले की महत्वपूर्ण निजी स्कूल दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा में मंडल आयोग के अध्यक्ष स्व बी पी मंडल के जयंती के अवसर पर निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
    कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक सह प्राइवेट स्कूल्स एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि मंडल आयोग के जनक बी पी मंडल हमारे आदर्श हैं और उनके पदचिह्नों पर चलकर युवा अपना भविष्य उज्वल कर सकते है. मंडल कमीशन स्व बी पी मंडल की देन है जिसे भारत हमेशा याद रखेगा.
    इस अवसर पर विद्यालय में स्कूली छात्र एवं छात्राओं के बीच निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में ‘‘बी पी बाबू के जीवनवृत्त’’ विषय पर वर्ग दो से छह तक के छात्रों ने निबंध लिखा. जिसमें उत्कृष्ट लेखन के लिए  सौरभ कुमार वर्ग छह से प्रथम, सन्नी राज वर्ग छह से द्वितीय, प्रियांषु कुमार वर्ग पाँच से तृतीय स्थान पर रहे. चित्रकारी प्रतियोगिता में वर्ग यूकेजी से मयंक कुमार, प्रथम, आनन्द मधुमित्रा, द्वितीय, अनुष्का कुमारी, तृतीय स्थान पर रहे. वर्ग एक से नितीन कुमार प्रथम, रूहि कुमारी द्वितीय, सुषांत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को संस्थान के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया.
     इस अवसर पर वरीय शिक्षक विजय कुमार सिंह, बन्दना कुमारी, जानवी कुमारी, सर्वेश कुमार, गुड्डू कुमार, रूपेश कुमार, अरूण कुमार, सुरेश कुमार, गितिका कुमारी एवं सबिता कुमारी उपस्थित थे.
(नि.सं.)
स्व बी पी मंडल की जयंती के अवसर पर डीजेपीएस में निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता स्व बी पी मंडल की जयंती के अवसर पर डीजेपीएस में निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 26, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.