
घटना के बाबत मौजहा निवासी मृतका के भाई नागो मुखिया द्वारा थाना में आवेदन देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन के मुताबिक मृतका सुनीता का विवाह करीब पांच वर्ष पहले हांसा गांव निवासी हनुमानी मुखिया से हुआ था. विवाह के बाद उनकी एक बेटी भी हुई जो तीन वर्ष की है. शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज हेतु सुनीता को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था, साथ अपने मायके वालों से एक लाख रूपये नगद तथा एक मोटर सायकिल मांगने के लिये दबाव बनाया जा रहा था.
इसी क्रम में मंगलवार की रात पति हनुमानी मुखिया, ससुर रामबिलास मुखिया, सास सियावती देवी एवं ननद बेचनी देवी द्वारा सुनीता के साथ मारपीट की गयी एवं गला दबा कर उसे मार डाला गया.
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने इस संबंध में बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. घटना स्थल पर पुलिस के दो पदाधिकारियों को सदल बल भेजा गया है. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था और ना ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया था.
दहेज़ के लिए गला दबाकर बहू की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2016
Rating:

No comments: