मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के चौसा पूर्वी वार्ड नं. 4 निवासी हरदेव पासवान के यहाँ बीते शुक्रवार की रात चोरों ने जेवर, सामान तथा नगदी समेत लाखों रूपये चुरा लिए.
हीरामणि देवी बताती है की हम लोग अपने बहन के बेटे की शादी में 14 जुलाई को सिंहेश्वर गए थे. जब शादी से वापस 15 जुलाई को जब घर आई तो देखा कि मेरे घर के मुख्य दरवाजे के साथ सभी कमरे के ताले टूटे हुए हैं और ट्रंक तथा गोदरेज अलमीरा भी खुला है और सामान बिखरे पड़े हैं. जब सामान को ढूंढना शुरू किया तो लैपटॉप, घड़ी, बर्तन, जेबरात, नगदी समेत सामन गायब हैं.
हीरामणि देवी बताती है की हम लोग अपने बहन के बेटे की शादी में 14 जुलाई को सिंहेश्वर गए थे. जब शादी से वापस 15 जुलाई को जब घर आई तो देखा कि मेरे घर के मुख्य दरवाजे के साथ सभी कमरे के ताले टूटे हुए हैं और ट्रंक तथा गोदरेज अलमीरा भी खुला है और सामान बिखरे पड़े हैं. जब सामान को ढूंढना शुरू किया तो लैपटॉप, घड़ी, बर्तन, जेबरात, नगदी समेत सामन गायब हैं.
गृहस्वामिनी ने बताया कि इसे पूर्व भी मेरे घर में चोरी हुई थी जिस में गाँव के ही धरमेंदर पासवान और विकास पासवान को रंगे हाथ पकड़ा गया था और मुझे यकीन है कि इन्ही लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मेरे पति हरदेव पासवान भागलपुर में हवलदार हैं.
शादी में गए थे बाहर, लौटे तो मिले लाखों के सामान घर से गायब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2016
Rating:


No comments: