ब्रेकिंग: इंडो-नेपाल बार्डर की मुख्य सड़क सील

सुपौल | इंडो नेपाल बार्डर पर बने कोसी बराज जाने के मुख्य सड़क को नेपाल पुलिस ने सील कर दिया है.
   भारतीय प्रभाग से कुछ ही दूरी पर नेपाल सीमा के पास सड़क पर कांटेदार घेराबंदी कर लोगो की आवाजाही बंद कर दी गई है.
    अब अधिकारी और आम जनता को दूसरे रास्ते नेपाल जाना होगा. ऐसा क्यों किया गया है इसकी अब तक अधिकारिक जानकारी नही मिली है.
    हालांकि सूत्र बताते हैं कि हाल के दिनो मे कोसी बराज पर आतंकी हमले की सूचना को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया गया है.
    आज एपीएफ नेपाल और एसएसबी की भीमनगर में एक बैठक भी आयोजित की जा रही है. बीते कुछ दिनो से सीमा पर और कोसी बराज की सुरक्षा नेपाल पुलिस के द्वारा बढा दी गई है. सीमा पर आने-जाने वाली सभी गाडी की सघन तलाशी ली जा रही है.
     एसएसबी 45 वीं बटालियन के सेना नायक राम अवतार भलोटिया ने बताया कि सीमा पर सर्तकता बढा दी गयी है. आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे जवान सजग हैं. सभी चेक पोस्ट व बीओपी पर तैनात जवानों को सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है.
ब्रेकिंग: इंडो-नेपाल बार्डर की मुख्य सड़क सील ब्रेकिंग: इंडो-नेपाल बार्डर की मुख्य सड़क सील Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 26, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.