हिमांशु को जन अधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष

बी. टेक. की पढ़ाई कर रहे मधेपुरा के रहने वाले हिमांशु शेखर को जन अधिकार छात्र परिषद् का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. हिमांशु शेखर के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर जन अधिकार पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है.
    23 वर्षीय हिमांशु शेखर मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं.1 के रहने वाले हैं और मधेपुरा टाइम्स को बताते हैं कि वे बचपन से ही सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के विचारों से प्रभावित रहे हैं. जन अधिकार पार्टी के गठन के समय से ही वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जिम्मेवारी सँभालते रहे हैं और अब जब उन्हें पार्टी ने इतनी बड़ी जवाबदेही दी है तो वे पूरी निष्ठा से संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
(नि.सं.)
हिमांशु को जन अधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष हिमांशु को जन अधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 21, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.