मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत गाँव में बिजली की टूटी तार में करेंट प्रवाहित होने के कारण आज एक दुधारू भैंस की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब फुलौत गाँव में पूर्वी पंचायत वार्ड नं. 02 निवासी अरबिन्द यादव आज शाम करीब 4:00 बजे अपनी भैंस के साथ आदर्श संकुल मध्य विद्यालय होते हुए डाक बंगला चौक की ओर जा रहे थे कि विद्यालय के गेट पर टूट कर गिरी 440 वोल्ट की बिजली की तार से भैंस का शरीर सट गया और करेंट से भैंस की मौत हो गई.
घटना के बाद फुलौत पूर्वी के मुखिया बबलू ऋषिदेव, सरपंच बासुदेव साह आदि ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी और मिस्त्री के द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है. वर्षों पुराने खम्भे और तार की वजह से आये दिन लोगों और पशुओं की जानें जा रही हैं. बताया गया कि मृत भैंस की कीमत 30 से 40 हजार रूपये थी.
दूसरी तरफ शाम में चौसा पूर्वी पंचायत के कंगाली टोला वार्ड नं. 8 में स्नान करते समय 440 वोल्ट का तार टूट कर शरीर पर गिर जाने से भगवान् सिंह नाम के एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
उधर चौसा प्रखंड के ही रसलपुर धुरया में सांप काटने से मो० शौकत अली की 10 वर्षीया पुत्री की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब फुलौत गाँव में पूर्वी पंचायत वार्ड नं. 02 निवासी अरबिन्द यादव आज शाम करीब 4:00 बजे अपनी भैंस के साथ आदर्श संकुल मध्य विद्यालय होते हुए डाक बंगला चौक की ओर जा रहे थे कि विद्यालय के गेट पर टूट कर गिरी 440 वोल्ट की बिजली की तार से भैंस का शरीर सट गया और करेंट से भैंस की मौत हो गई.
घटना के बाद फुलौत पूर्वी के मुखिया बबलू ऋषिदेव, सरपंच बासुदेव साह आदि ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी और मिस्त्री के द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है. वर्षों पुराने खम्भे और तार की वजह से आये दिन लोगों और पशुओं की जानें जा रही हैं. बताया गया कि मृत भैंस की कीमत 30 से 40 हजार रूपये थी.
दूसरी तरफ शाम में चौसा पूर्वी पंचायत के कंगाली टोला वार्ड नं. 8 में स्नान करते समय 440 वोल्ट का तार टूट कर शरीर पर गिर जाने से भगवान् सिंह नाम के एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
उधर चौसा प्रखंड के ही रसलपुर धुरया में सांप काटने से मो० शौकत अली की 10 वर्षीया पुत्री की मौत हो गई.
चौसा में करेंट से एक व्यक्ति और दुधारू भैंस तथा सांप काटने से बच्ची की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 01, 2016
Rating:
No comments: