उदाकिशुनगंज में कई महिलाओं के सर सजा मुखिया का ताज

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज के बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज मतगणना केंद्र  में जारी पंचायत चुनाव मतगणना के चौथे दिन कई प्रत्याशियो ने जीत दर्ज की है. निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण कुमार द्वारा अब तक घोषित किए गए परिणाम के मुताबिक जौतेली पंचायत से 2528 मत प्राप्त करने वाले अरचना देवी ने 2051 मत लाने वाले अफसाना बेगम को हराया. सरपंच पद से 1882 मत लाने वाले मनीषा देवी ने 830 मत लाने वाले शारधा देवी को हराया. पंसस पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से 886 मत लाने वाले मुनेश्वर राय ने 646 मत लाने वाले रंधीर मेहता को हराया. जबकि क्षेत्र संख्या 13 से 486 मत लाने वाले अयूब रैन ने 358 मत लाने वाले अफाक आलम को हराया. बराही आनंदपुरा पंचायत से मुखिया पद से 871 मत लाने वाले अनिता देवी ने 730 मत लाने वाले बेचनी देवी को हराया. सरपंच पद से निर्वतमान सरपंच इंद्रभूषण कुमार ने जीत दर्ज की है. पंसस पद के लिए क्षेत्र संख्या 14 से 952 मत लाने वाले अशोक शर्मा ने 574 मत लाने लक्ष्मण महतो को हराया. करौती पंचायत से 1125 मत लाने वाले पूर्व मुखिया छोटेलाल पौद्धार की पत्नी मीना देवी ने 1076 मत लाने वाले नीलू देवी को हराया. 
        सरपंच पद पर नीतू देवी ने जीत दर्ज की है. पंसस पद से गजेंद्र राम ने जीत हासिल किया है. नयानगर पंचायत से मुखिया पद से 2326 मत लाने वाले पूर्व मुखिया अब्दुल अहद ने 1741 मत लाने वाले निर्वतमान मुखिया अनिता देवी को हराया. बुधमा पंचायत से मुखिया पद से 769 मत लाने वाले रितेश सिंह ने 401 मत लाने वाले पंकज सिंह को हराया.सरपंच पद से 859 मत लाने वाले मुकेश कुमार सिंह ने 610 मत लाने वाले अरचना देवी को हराया. पंसस पद से 832 मत लाने वाले किरण देवी ने 531 मत लाने वाले रेणू देवी को हराया.  खाडा पंचायत से मुखिया पद से 1120 मत लाने वाले ध्रुव ठाकुर ने 711 मत लाने वाले जितनारायण मंडल को हराया. सरपंच पद के लिए 934 मत लाने वाले रानी देवी ने 887 मत लाने वाले कविता कौशल को हराया. पंसस पद के लिए 2110 मत लाने वाले सोनी देवी ने 840 मत लाने वाले रेणू देवी को हराया.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
उदाकिशुनगंज में कई महिलाओं के सर सजा मुखिया का ताज उदाकिशुनगंज में कई महिलाओं के सर सजा मुखिया का ताज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 05, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.