
जानकारी के अनुसार कल्हुआ निवासा शम्भू साह शंकरपुर स्थित अपने हार्डवेयर के दुकान पर अपने पुत्र को बिठा कर घर खाना खाने चला गया था. दुकान पर बैठे 12 वर्षीय श्रवण कुमार को सांप ने डस लिया. उसे देखकर पहले तो लोगों को लगा कि बालक गुटखा आदि खा कर मतला रहा है. कुछ देर बाद जब मुंह से झाग जाने लगा तब लोगो को समझ मे आया कि उसे सांप ने काटा है. आनन-फानन मे उसे सदर अस्पताल मधेपुरा ले जाया जाने लगा, पर ले जाने के क्रम मे ही बालक ने दम तोड़ दिया. इस धटना के बाद उसके माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है.
दुकान में डंसा विषधर, सर्पदंश से बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2016
Rating:

No comments: