
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव मे वोटरों को लुभाने के लिये प्रत्याशियों ने जो शराब की खेप छुपा कर रखी थी वह पुलिस की दबिश और आपसी रंजिश के कारण खुले मे फेंकने को मजबूर हो रहे हैं. हालांकि मधेपुरा टाइम्स सूत्र ये भी बताते हैं कि प्रखंड के कई क्षेत्रो मे अभी भी चोरी छिपे शराब की बिक्री की जा रही है. बता दें कि दो दिन पहले कुछ लोग उसी पंचायत भवन के पिछे 70 बोतल देसी शराब जलाने का प्रयास कर रहे थे. हालात बार-बार इशारे कर रही है कि लालपुर मे अभी भी शराब की बड़ी खेप छुपा कर रखा गया है. आशंका है उसका उपयोग चुनाव प्रचार मे हो सकता है. अब देखना है कि प्रशासन पंचायत चुनाव मे इस पर कैसे लगाम लगाती है?
मधेपुरा में 150 बोतल देशी शराब लावारिस हालत में: चुनाव में होना था खेल-वेल!
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2016
Rating:

No comments: