मुरलीगंज में नहाते समय युवक की डूबने से मौत

जिले में गहरे पानी में जाकर डूबने से मौत की ये कोई पहली घटना नहीं है. पहले के वर्षों को छोड़ दें तो गत वर्ष जिले में कम से कम आधे दर्जन डूबने की घटना समेत जहाँ मधेपुरा जिला मुख्यालय में भी एक युवक के नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हुई थी वहीँ आज जिले के मुरलीगंज में भी प्रखंड मुख्यालय के एक युवक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई.
      मिली जानकारी के अनुसार मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के काशीपुर में श्मशान  घाट के नजदीक वाले नदी में आज दिन में मो. सोनू नाम के 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और जबतक लोग उसे बचाने का प्रयास करते तबतक उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता का नाम मो. अनीस और घर वार्ड नं 4 में मस्जिद के सामने  बताया गया है.
(नि.सं.)
मुरलीगंज में नहाते समय युवक की डूबने से मौत मुरलीगंज में नहाते समय युवक की डूबने से मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 10, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.