‘वसुधैव कुटुम्बकम से बढ़कर धर्म नहीं’: सांसद ने किया भगैत महासम्मेलन का उद्घाटन

मधेपुरा जिला के श्रीपुर चकला में आयोजित एक अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन का उद्घाटन करने पहुंचे मधेपुरा के सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा कि बसुधैव कुटुम्बकम और सर्वधर्म सद्भाव ही किसी धर्म का मूल होना चाहिए. मनुष्य के कल्याण के लिए ही धर्म की स्थापना हुई थी. पर अब धर्म को मानव सभ्यता के शोषण के लिए प्रयुक्त किया जा रहा है.
    सांसद श्री यादव ने कहा कि आप जिस रूप में परमात्मा की पूजा कीजिए मुझे आपत्ति नहीं है, पर मेरी आपत्ति धर्म के नाम पर आडम्बर, दिखावा और अंधविश्वास पर है. आज जहाँ गरीब और किसान कर्ज में डूब कर और परिवार को संकट में रखकर एक साल में चालीस हजार करोड़ रूपये बाबाओं को देते हैं. ये कौन से बाइबिल, गीता या कुरआन में लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं.
    इससे पूर्व आज से 19 अप्रैल तक चलने वाले भगैत महासम्मेलन के अवसर पर भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई.
‘वसुधैव कुटुम्बकम से बढ़कर धर्म नहीं’: सांसद ने किया भगैत महासम्मेलन का उद्घाटन ‘वसुधैव कुटुम्बकम से बढ़कर धर्म नहीं’: सांसद ने किया भगैत महासम्मेलन का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 17, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.